Options Strategy 2020 : Stock Options Me Kaise Trade Kare

Options Strategy 2019 : Stock Options


STOCK OPTIONS

पोस्ट को पड़ने से पहले आप लोगो को में यह बताना चाहूँगा | Stock Options Trading इस भाग में हमने advance level की trading strategy और hedging strategy को सामिल किया है |
इस level को सीखने से पहले आप बेसिक Options Trading Strategy click here को जरूर देखें जिससे आप बेहतर ढंग से समझ पाएंगें |

Options Strategy.

Options मै ट्रेडिंग करने से पहले आप लोगो को कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान देना आवश्यक है, जो की इस प्रकार है |

1-Option Timing:-

Stock Option के सुरुवात में Call या Put Buy करने से समय तो ज्यादा मिलता है लेकिन Option Premium भी उतने ही महेंगे रहते है | इसलिए आपको expiry से 10 या 15 दिन पहले Call या Put buy करने की कोशिस करना चाहिए | क्युकी expiry जितनी नजदीक होगी प्रीमियम उतने ही सस्ते मिलेंगे |
यानि अगर आप सीमित कैपिटल (20k या 50k) से ट्रेडिंग करते है तो आपका कैपिटल भी कम लगेगा और रिस्क भी कम हो जायेगा |

2-Stock Selection:-

Stock selection का आपको विशेष ध्यान रखना होगा, आपकोOptionके लिए High Volatility Stock ही चुनने होंगे, क्युकी High Volatility Stock में ट्रेड execution की परेशानी नहीं होती है, आसानी से कभी भी buy और sell हो जाता है | और Options में भी अच्छा Volume रहता है |





Virtual trading ( First Step)
Stock Options में असली पैसे के साथ ट्रेडिंग करने से पहले वर्चुअल ट्रेडिंग जरूर करें | Virtual Trading वैसे ही है, जिस प्रकार एक क्रिकेटर असली मैच खेलने से पहले नेट पर अभ्यास करता है |
इसके बारे में सारी जानकारी F&O Part-1 में दी हुईं है |




Stock Option IV (Recognise With One Day Candle) Part-1
Stock Option IV Part-1 यह video बहुत महत्वपूर्ण है | इस video में One day Candle Pattern से आप IV की पहचान कैसे करेंगे यह विस्तार से समझाया है | क्युकी अगर हम सही Volatility में Trade लेंगे तो फयदा होने की संभावना उतने ही ज्यादा रहेगी |




Hedging (Loss Cover Strategy) f&o Part-2
यह विडियो f&o Part-2 उन लोगो के लिया है जिन लोगो ने बहत बड़ी मात्रा में स्टोक होल्ड किये है या कुछ टाइम के लिए बड़ी मात्रा में Stock होल्ड करना चाहते है | Stocks की जितनी बड़ी मात्र आप खरीदेंगे रिस्क भी उतना बड़ा हो जायेगा | इसी नुक्सान से बचने के लिए हम लोग इस Strategy का इस्तेमाल करते है, ताकि मार्केट के नीचे गिरने की अवस्था में नुक्सान की भरपाई हो सके |


Hedging (Loss Cover Strategy) f&o Part-3


Hedging (Loss Cover Strategy) f&o Part-4

Nifty High Volatility FO stock Daily Update Bulk Deals Block Deals  Click Here





Loss recover strategy f&o Part-5


Stocks Options  Me Intraday kaise kare    

Stocks में Intraday Trading आपने किया होगा और कितना जोखिम है Intraday में ये आपको भली भाति पता है | जितने भी लोग आजकल Trading अकाउंट ओपन करते है 70% लोग Intraday ही करते है | और बाद में बहुत बड़ा नुक्सान कर जाते है | समय का भी और पैसे का भी |
Intraday में नुक्सान का मुख्य कारन है Leverage और उपर से मात्र 1 दिन का समय | समय न होने की वजह से आपको नुक्सान में Position को Exit करना पड़ता है |

Intraday In Options.

Option Intraday में ऐसा बिलकुल नहीं है | इस Video में हमने Stock Intraday और Option Intraday दोनों की हमने इस Video में तुलना की है |
और इस पार्ट में हमने Option In Intraday Click Here के फयदो के बारे में बखूबी समझाया है |

Note:- Stock Market में Broker से उधार (Leverage) लेकर ट्रेडिंग करना सबसे बड़ी गलती है | ये गलती कभी ना करें | पैसा कम कमाओ लेकिन सुरक्षित कमाओ | By Subhash Tech Live
Upstox- (Ratan Tata group investment)
Delivery-Free, Intraday Rs20/Trade
💹Demat Account Opening Free  - Click Here

दोस्तों अगर Options Strategy अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें
धन्यवाद



3 Comments

  1. MACD how to interprest pl make video

    ReplyDelete
  2. HOW CAN I GET THE SCANNER FOR NIFTY AND BANKNIFTY OPTION TRADING SAW THAT IN YOUR TELEGRAM CHANNEL . PLS CONTACT ME AT diwnayak@gmail.com

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post